जमशेदपुर पुलिस को सोमवार देर रात एक बड़ी सफलता मिली जब कुख्यात भानू मांझी गिरोह के सक्रिय सदस्य को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी मनीष सिंह (20) कदमा भाटिया बस्ती का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और तीन जिंदा गोलियां बरामद की हैं।मंगलवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि मनीष सिंह लंबे समय से भानू मांझी गिरोह के साथ जुड़ा हुआ था। यह गिरोह शहर के विभिन्न इलाकों में हथियार के बल पर रंगदारी वसूलने, डराने-धमकाने और अवैध वसूली की घटनाओं को अंजाम देता रहा है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मनीष सिंह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में उलियान टीओपी मैदान में हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर कदमा थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस टीम ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। पुलिस अब गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान चला रही है।फिलहाल आरोपी मनीष सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।