धनबाद : 26 सितंबर को आयोजित एसएससी सीजीएल (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा टू में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। देशभर के करीब 19 परीक्षा केंद्रों, जिनमें धनबाद का इंफिनिटी डिजिटल जोन भी शामिल है, पर परीक्षा के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के प्रमाण मिले हैं। इस मामले में बरवाअड्डा पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि अब धनबाद के कई अन्य संदिग्धों पर भी पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है।सूत्रों के मुताबिक, पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है और कुछ और गिरफ्तारियां जल्द हो सकती हैं। गड़बड़ी का दायरा बढ़ने के कारण अब यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसी (Central Agency) को सौंपे जाने की संभावना है। एजेंसी अपने स्तर से परीक्षा के सभी प्रभावित केंद्रों की तकनीकी और मानव संसाधन से जुड़ी जांच करेगी।जानकारी के अनुसार, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) और परीक्षा से जुड़े सॉफ्टवेयर विकसित करने वाली कंपनी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। सोमवार को दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने धनबाद पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में यह माना गया कि देश के कई स्थानों पर परीक्षा के दौरान सिस्टम में तकनीकी और मानवीय हेराफेरी की गई थी।पुलिस सूत्रों का कहना है कि जांच में देश के कई अन्य राज्यों के लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। फिलहाल धनबाद पुलिस संभावित आरोपियों को चिन्हित कर पूछताछ और गिरफ्तारियों की तैयारी में जुटी है।