
धनबाद: इनर क्लब ऑफ़ धनबाद माइलस्टोन डिस्ट्रिक्ट 325, चैप्टर 8181 ने कुसुम विहार, फेस वन स्थित अपर्णा पब्लिक स्कूल के जूनियर विंग में बच्चों के बीच पर्यावरण विषय पर कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि आईपीपी रश्मी सहाय थीं। प्रतियोगिता को सरल एवं सुलभ बनाने के लिए बच्चों को दो ग्रुप में बांट कर करवाया गया। बच्चों द्वारा कविता के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए गए। साथ ही बच्चों ने मॉडल, पोस्टर व विभिन्न क्राफ्ट किए गए आकृतियां के जरिए जल,वायु,ध्वनी प्रदूषण से बचाव के संदेश दिए। प्रतियोगिता इनरवियर क्लब की उपाध्यक्ष रेनू कौशल, क्लब की आईएसओ गीता चौबे, इंदिरा महापात्र, उषा सिंह के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर क्लब की उपाध्यक्ष रेनू कौशल ने कहा नन्हे बच्चों ने कविता के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश की है। उन्होंने सभी से अपील किया की बच्चों को पर्यावरण, पेड़ों का संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के लिए पौधारोपण की विकसित आदतें सिखाएं एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार करें। इससे भविष्य में नई पीढ़ी के द्वारा पर्यावरण के संदर्भ में दूरगामी परिमाण बहुत ही सुखद होंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपर्णा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर करुणेश कौशल, स्कूल इंचार्ज अनुप्रिया का महत्वपूर्ण योगदान था।