पुलिस अधीक्षक महोदय, लातेहार ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनिका थाना एवं सशस्त्र बल के द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चामा, सेवन, पंचायत बरवैया, से अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में नकली अवैध शराब तथा शराब बनाने के काम आने वाला स्प्रीट विभिन्न ब्रांड के स्टीकर खाली बोतल, पाँच बाईक एंव अन्य सामग्री की बरामदगी की गयी है एंव इसमें संलिप्त एक कारोबारी को भी पकड़ा गया है।पकाडाये अभियुक्त का नाम पताः-1. राहुल प्रसाद पिता बिरेन्द्र प्रसाद ग्राम बरवैया, थाना मनिका, जिला लातेहारजप्त समानो की विवरणी-1. रॉयल स्टेज का 341 बोतल2. रॉयल स्टेज का क्वाटर का 531 पीस बोतल3. मोटरसाईकल – 05 (पाँच)4. खाली बोतल करीब 2000 पीस5. विभिन्न ब्रांड के स्टीकर6. स्प्रीट करीब 200 लीटर7. शराब बनाने के प्रयोग में आने वाला अन्य सामग्रीछापामारी दल के सदस्यों के नामः-1. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी शशि कुमार, मनिका थाना2. पु०अ०नि० सत्येन्द्र कुमार, मनिका थाना3. आ0140 रामाश्रय पासवान, आ0 33 विशेष कुमार सिंह4. सशस्त्र बल मनिका थाना5. सहायक आ0 09 पप्पु यादव