
पुलिस अधीक्षक, बोकारो के दिशा-निर्देश पर बोकारो पुलिस, कोलकाता ATS तथा झारखंड ATS के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में जरीडीह अपर बाजार के कावेरी मैरिज हॉल में अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए हॉल के गोदाम से हथियार बनाने का उपकरण, लेथ मशीन, अर्ध निर्मित पिस्टल, नकद 1 लाख रु० कैश, 40 कार्टून अवैध कैन बियर तथा अन्य सामानों के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।