
दिनांक 13.06.2025 को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल श्री श्रवण कुमार सिंह ने सेन्ट्रल जोन कार्यालय पर बैठक कर IGRS शिकायतों व लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की।🔹 विवेचनाओं को अकारण लंबित रखने वाले विवेचकों को सख्त हिदायत व समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।🔹 अपराधी/सांप्रदायिक तत्वों/माफिया का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन कराने व चिन्हित भू-माफियाओं पर कार्यवाही के निर्देश।🔹 IGRS शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता, समय-सीमा का पालन व शिकायतकर्ताओं के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाने पर बल।🔹 असंतुष्ट फीडबैक वाले थानों को चिन्हित कर गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपूर्ण समाधान के लिए प्रेरित किया गया।