
रविवार से नौतपा शुरू हो गया है। अगले 09 दिन भीषण गर्मी पड़नेवाली है। नौतपा ना केवल भौगोलिक घटना है, बल्कि इसका धार्मिक महत्त्व भी है। ज्योतिष गणना के अनुसार लगभग 80 साल बाद ऐसे योग बन रहे हैं। यह योग बता रहे हैं कि इस बार मॉनसून में अच्छी खासी बारिश देश में होनेवाली है।इस सम्बन्ध में ज्योतिषाचार्य प्रदीप जोशी ने बताया कि 25 मई की सुबह 3.15 से नौपता की शुरुआत हो गयी है और समाप्ति 03 जून को होगी। हालांकि, सूर्य 08 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे, लेकिन भीषण गर्मी 03 जून तक लोगों को महसूस होगी। उन्होंने बताया कि 08 जून के दिन सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस 09 दिन के अंतराल में पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब रहती है और सूर्य की किरण सीधे पृथ्वी पर पड़ती है और ऐसे में धरती का तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है। धार्मिक महत्त्व से अगर देखा जाये, तो इस दौरान सूर्य देवता की उपासना व आराधना करना शुभ माना गया है। शरबत, ठंडी तासीर की चीजों का दान करना भी लाभकारी बताया गया है।उल्लेखनीय है कि जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है, तब नौतपा शुरू होता है। नौतपा में 25 मई से लेकर 03 जून तक भीषण गर्मी देखने को मिलेगी। इस दौरान गर्मी की वजह से लोगों को अपना विशेष ध्यान रखते हुए खाने-पीने से लेकर बाहर निकलने तक सावधानी बरतनी होगी।