हजारीबाग। बरही थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन से साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम और जेनरेटर चोरी की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर चोरी गया सामान बरामद किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर की गई। पुलिस के अनुसार बीते 11 सितंबर की रात बरही थाना क्षेत्र के करियातपुर से पिकअप वाहन संख्या जेएच12ए-7419 में लदे साउंड सिस्टम, लाइट सिस्टम और जेनरेटर की चोरी हुई थी। इस संबंध में वाहन मालिक राज कुमार भगत के आवेदन पर बरही थाना कांड संख्या 337/25 दिनांक 13.09.2025 को धारा 303(2)/3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बरही के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य, मुखबिर तंत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई करते हुए पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा। इसके बाद अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश जारी रही।इसी क्रम में बीते 6 दिसंबर की रात गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया डैम ओपी के सहयोग से छापेमारी की गई, जिसमें कांड के प्राथमिक अभियुक्त उदय कुमार उर्फ कृष्णा, पिता मोगल रविदास उर्फ श्याम रविदास, ग्राम बड़की घमराईय, थाना तिलैया डैम ओपी को गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 7 दिसंबर 2025 को उसके घर के आंगन में गड्ढा खोदकर छिपाए गए चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।बरामद सामान में स्वराज कंपनी का 10 केवीए जेनरेटर सेट, जेनरेटर के खुले पुर्जे, पी-ऑडियो के तीन स्पीकर बॉक्स, स्टूडियो मास्टर का एक स्पीकर, दो ट्वीटर और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल शामिल है। आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।