हज़ारीबाग़ जिले की कटकमदाग पुलिस ने चोरी और गृहभेदन से जुड़े कई मामलों का सफल उद्भेदन करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस ने चोरी में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और चोरी किए गए सोना-चांदी के गहनों सहित कई कीमती सामान बरामद कर लिए हैं।इस संबंध में एएसपी अमित कुमार ने शनिवार को मीडिया को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 22 नवंबर को कटकमदाग थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी गली नंबर-15 निवासी पिंकी कुमारी के घर में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात अपराधियों ने घर का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में कांड संख्या-194/25 दर्ज किया गया था।घटना के बाद हज़ारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम (SIT) का गठन किया, जिसने तकनीकी सहारा लेते हुए लगातार छापेमारी और सूचना संकलन का काम किया।जांच के दौरान 28 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी (निवासी डोकोटांड) चोरी की नीयत से विष्णुपुरी क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से चोरी के सोना-चांदी के गहने बरामद हुए।पूछताछ में आरोपी ने कटकमदाग थाना क्षेत्र में चार, लोहसिंघना में दो और सदर थाना क्षेत्र में चार चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके सहयोगी भोला प्रसाद सोनी (निवासी- तिलैया झुमरा, थाना दारु) को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।बरामदगी:सोना व चांदी के आभूषणपूर्व में चोरी हुए कई सामान🔹 गिरफ्तार आरोपी:1. सुभाष चंद्र बोस उर्फ टैक्सी (डोकोटांड)2. भोला प्रसाद सोनी (तिलैया झुमरा, थाना दारु)पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने राहत की भावना व्यक्त की है।