निरसा: निरसा गुरुदास भवन माले पार्टी कार्यालय में, आज गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के द्वारा नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन का शिविर आयोजन किया गया है, सर्वप्रथम निरसा के लोकप्रिय विधायक अरूप चटर्जी जी के द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया आज प्रातः 9:00 बजे से ही नेत्र जांच करवाने के लिए मरीज का लंबी लाइन लग गई थी आज 64 मरीजों की नेत्र जांच किया गया जिसमें 32 मरीज को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित 18 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे वाहन के द्वारा नेताजी आई हॉस्पिटल रामचंद्रपुर ले जाया जाएगा मोतियाबिंद के जितने भी मरीज हैं उन्हें जाने का आने का ऑपरेशन दवाई चश्मा सभी निशुल्क में किया जाएगा इस शिविर में मुख्य रूप से नेताजी आई हॉस्पिटल के डॉक्टर राजेश चौधरी एवं सहयोगी में औशिक राय , गौतम दे, जितिन प्रमाणिक सेबिका गंगा बाऊरी तनुश्री पाल उपस्थित थे गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन की ओर से निरसा के लोकप्रिय विधायक अरूप चटर्जी , टूटन मुखर्जी आगम राम गुरुदास चटर्जी फाउंडेशन के , मीडिया प्रभारी प्रभु सिंह एवं मन्नू सिंह धीरज श्रीवास्तव,गुलाम रब्बानी, हरेंद्र सिंह तारापोदो बाऊरी मुन्ना काजी निर्मल महतो संतु मिश्रा अतिकुर रहमान हर हर आर्य अजहर आदि उपस्थित थे