
1000 करोड़ रुपये के फर्जी GST बिल घोटाले में जमशेदपुर के कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए भालोटिया को हिरासत में लिया और उनके पास से बड़ी मात्रा में नकदी भी बरामद की गई है। यह घोटाला फर्जी कंपनियों के जरिए GST इनपुट टैक्स क्रेडिट के गलत तरीके से दावे करने से जुड़ा है। भालोटिया पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी बिलों के जरिए सरकारी खजाने को चूना लगाया। जांच एजेंसियां इस मामले में और लोगों की संलिप्तता की भी जांच कर रही हैं और भालोटिया से पूछताछ कर रही हैं ताकि इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके। इस घोटाले से जुड़े कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।