धनबाद : ख्रीस्त राजा पर्व के शुभ अवसर पर रविवार को सेंट मेरी चर्च, धनबाद से भव्य एवं शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा रेलवे क्लब, अंबेडकर चौक, पूजा टॉकीज, बेकारबांध मार्ग होते हुए माउंट कार्मेल स्कूल, झारूडीह पहुंची, जहाँ पूरे मार्ग में धार्मिक उत्साह और भक्ति का वातावरण छाया रहा।शोभायात्रा की शुरुआत से पूर्व आसनसोल धर्मप्रांत के पूर्व बिशप सिप्रियन मोनिस ने पारलौकिक राजत्व का आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद के बाद हजारों की संख्या में उपस्थित ईसाई धर्मावलंबी प्रार्थना, भक्ति गीतों और “खीस्त राजा की जय”, “खीस्त हमारा राजा है”, “राजाओं का राजा, प्रभुओं का प्रभु” जैसे स्तुति गीतों के साथ आगे बढ़ते रहे। श्रद्धालुओं की आवाज़ों से पूरा शहर भक्तिमय हो उठा।इस शोभायात्रा में धनबाद और आसपास के प्रमुख कैथोलिक चर्चों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए—संत तेरेसा कैथोलिक चर्च सिंदरी, संत जोन डी ब्रिटो चर्च गोमो, संत जोन वियन्नी चर्च धोवाटांड़, संत जेवियर चर्च टुंडी, संत मेरी चर्च डिगावाडीह, होली फैमिली चर्च कुमारधुबी तथा सेंट एंथोनी चर्च धनबाद के विश्वासी इसमें शामिल रहे। कार्मेल स्कूल पहुंचने के बाद समारोही प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों ईसाई धर्मावलंबी भाग लिया। सेंट एंथोनी चर्च के फादर के नेतृत्व में सभी श्रद्धालु प्रभु यीशु को ख्रीस्त राजा के रूप में नमन कर रहे हैं।कार्मल स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर शिल्वी ऐ सी ने बताया कि धार्मिक कैलेंडर के अनुसार वर्ष के अंतिम अर्थात 34वें रविवार को ख्रीस्त राजा पर्व मनाया जाता है। इसी के साथ कैथोलिक वर्ष का समापन होता है। आगामी रविवार, 30 नवंबर 2025 से एडवेंट संडे—अर्थात प्रभु यीशु के आगमन काल की शुरुआत होगी। शोभा यात्रा में शामिल जोसेफ डांगा ने बताया कि हम लोग प्रभु यीशु का आगमन पर राजा ख्रीस्त पर्व मना रहे हैं जिसमें संत मेरी चर्च से माउंट कार्मल तक हजारों ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुए जिसमें जिले के सभी पेरिस शामिल हुए।