गिरिडीह: मंगलवार की दोपहर गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार अचानक पीरटांड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में पहुंचे ओर ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना ओर पुलिस ओर पब्लिक के बीच के रिश्ते को प्रगाढ करते हुए हर संभव मदद करने का भरोषा जताया ओर ग्रामीणों से रु-ब-रु होने के बाद पूरे इलाके का भ्रमण किया. एसपी कहीं गाड़ियों से तो कहीं पैदल ही चलकर गांवों तक पहुंचे और उनकी समस्याएं, सुरक्षा व्यवस्था एवं सामाजिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान एसपी डॉ. बिमल कुमार ने खुखरा थाना क्षेत्र के नौकोनिया, चतरो और पांडेडीयह गांवों का भी भ्रमण किया. इस दौरान एसपी के समक्ष ग्रामीणों ने खुलकर अपनी बातें रखीं और समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान एसपी डॉ. बिमल कुमार ने कहा कि सड़क संपर्क बेहतर होने से अब प्रशासन के लिए दूर-दराज के गांवों तक पहुंचना काफी आसान हो गया है. पहले अधिकारियों के आगमन पर कई प्रकार की कठिनायियों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब सड़क के विस्तार से स्थिति बहुत बदल गयी है. इससे प्रशासन और ग्रामीणों के बीच की दूरी भी कम हुई है और लोग अब निसंकोच अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं. मौक़े पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, खुखरा थाना प्रभारी निरंजन कच्छप समेत कई पुलिस जवान उपस्थित थे.