गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड झरी पुल के पास सड़क पर खड़ी ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, घटना में बाइक सवार आशीष कुमार 18 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक युवक औंरा पंचायत के दामा का बताया जा रहा है. साथ में उनके माँ अंजलि देवी 35 वर्ष भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.