गिरिडीह पुलिस को भाकपा माओवादियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से छिपाकर रखे गये निमियाघाट थाना क्षेत्र के पारसनाथ के तराई वाले इलाके में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद किए गए हथियारों में जिन्दा कारतूस, डेटोनेटर, मैगजीन पाउच, स्टील कंटेनर सहित काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है। बताया गया कि गुप्त सूचना के आघार पर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। बताया गया कि पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह और एसडी त्रिपाठी, सीआरपीएफ-154 बटालियन के कमांंडेंट को गुप्त सूचना मिली कि पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र के तराई पर स्थित खुखरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जोकाई नाला और निमियाघाट थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिरूआबेड़ा के आस-पास नक्सली गतिविधि है।