
गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसेरिया निवासी रमेश दास के घर में 13 जुलाई की रात हुई चोरी मामले का उद्भेदन, कर घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया गया, दोनों के पास से चोरी में उपयोग किए गए गैता (औजार), एक जोड़ा चांदी का पायल और एक चांदी की चेन बरामद किया है।