गिरिडीह एसपी के निर्देश पर भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन कागजात, हेलमेट, बीमा समेत सभी सुरक्षा मानकों को परखा गया। जांच में कई वाहन चालकों को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, जिसके बाद 50 हजार रुपये से अधिक का ऑनलाइन चालान काटा गया। ओपी प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा को मजबूत करने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट, अधूरे कागजात और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी तथा आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।