गिरिडीह : टावर चौक पर शुक्रवार सुबह एक हैरान करने वाला दृश्य सामने आया। ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात एक होमगार्ड जवान ने नियम तोड़ने वाले टेलर गाड़ी चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। पूरा घटनाक्रम आसपास मौजूद लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेलर गाड़ी नो-इंट्री जोन में घुस गई थी। इसी बात पर होमगार्ड जवान ने चालक को रोककर पहले उसकी पिटाई कर दी और गुस्से में आकर वाहन के केबिन का शीशा भी तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मौके पर भीड़ जुटने और लोगों के विरोध के बाद जवान शांत हुआ।बताया जाता है कि टेलर गाड़ी राजस्थान से मार्बल लेकर गिरिडीह पहुंची थी और चालक अनजाने में नो-इंट्री जोन में घुस गया था। घटना के बाद लोग पुलिस के इस रवैये पर सवाल उठा रहे हैं और इसे शक्ति के गलत इस्तेमाल का उदाहरण बता रहे हैं।