निमियाँघाट थानाक्षेत्र के ग्राम हेठनगर निवासी विजय कुमार वर्णवाल के घर बीते 28 अक्टूबर को हुई चोरी कांड का उद्भेदन, चोरी कांड में शामिल सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधियों ने पूछताछ के दौरान उक्त चोरी कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया समानों में ताला काटने वाला कटर, दरवाजा एवं दराज खोलने में उपयोग किया जाने वाला पेचकस, चोरी किया हुआ चाँदी जैसा दिखने वाला पायल, सब्बल, 7500/-रू0,एक आधार कार्ड (विजय वर्णवाल का) एवं दो चाकु शामिल है।