गिरिडीह. गिरिडीह जिले में संचालित सभी 58 पैक्स केंद्रों में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू है. खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत धान अधिप्राप्ति का कार्य सुचारू, पारदर्शी और समयबद्धत तरीके से हो, इस हेतु आज जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने जमुआ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न राइस मिलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मिलों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, धान के स्टॉक रजिस्टरों तथा भंडारण की व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की. इस दौरान धान की नमी को नमी मापक यंत्र से मापा गया, ताकि खरीदी जा रही फसल की गुणवत्ता का सटीक आकलन किया जा सकें. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान की खरीद, उठान और भंडारण प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रखी जाए तथा सभी रिकॉर्ड अपडेट एवं सटीक बनाए रखें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी ने कहा कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों को धान का सही दाम दिलाना, धान की खरीद-बिक्री की प्रक्रिया समझना और मिनी राइस मिलें स्थापित कर स्थानीय कृषि को बढ़ावा देना है, ताकि किसान आर्थिक रूप से सशक्त हों और धान की प्रोसेसिंग हो सके, जिससे किसानों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को फायदा हो. आगे उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य किसानों को समय पर भुगतान और निर्बाध खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करना है, ताकि हर किसान का धान उचित मूल्य पर और समय पर खरीदा जा सके.