
गिरिडीह : उपायुक्त महोदय ने 09 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित होने वाले आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को सभी व्यवस्थाओं और तैयारियों को स-समय पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कहा कि 09 अगस्त को वन महोत्सव भी मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर देना है। वन महोत्सव के माध्यम से वृक्षारोपण का कार्य किया जायेगा। आदिवासी महोत्सव का आयोजन नगर भवन में किया जाएगा। जहां भव्यता पूर्ण आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।