गिरिडीह. गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में गठित टीम ने ताराटांड जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे उसरी नदी के पुल के समीप झाड़ियों में छिपकर साइबर अपराध कर रहे दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें जमुआ थाना क्षेत्र के प्रतापुर का रहने वाला रोहित कुमार शर्मा और रंजीत कुमार यादव शामिल है. इन दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, पांच सीमकार्ड और एक बाइक को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी ताराटांड जाने वाली मुख्य सड़क पर उसरी नदी पुल के समीप झाड़ियों में छिपकर फोन के माध्यम से साईबर ठगी कर रहे हैं. इसी के बाद उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खाँ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया. जिसके बाद टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इन दोनों साइबर अपराधियों ने पूछताछ के दौरान यह बताया ये लोग फोन पे ओर गूगल पे पर अपना रेंडम मोबाइल नंबर डालकर यूपीआई लिंक भेज कर लोगों से ठगी करने का काम करते थे. इतना ही नहीं इन लोगों के द्वारा (लोटस एनई) नामक ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से भी साइबर ठगी के पैसे को खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे. बताया गया की इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.