झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 के उपलक्ष्य में चमचमाती जुगनू से सजाया गया है। समाहरणालय भवन की भव्यता और स्वच्छता लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। समाहरणालय भवन की आंतरिक और बाहरी साज-सज्जा और रखरखाव यहां आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। #झारखंड_राज्य_स्थापना_दिवस#झारखंडके25साल #गौरवमयझारखंड #समृद्धझारखंड