गिरिडीह : झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति की टीम ने आज गिरिडीह का दौरा किया और जिले के नए परिषदन भवन में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित सरकारी आश्वासनों और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता निरसा विधायक और समिति अध्यक्ष अरूप चटर्जी ने की, जबकि रामगढ़ विधायक ममता देवी भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।समीक्षा के दौरान समिति ने पाया कि कई मामलों में निष्पादन हो चुका है, लेकिन उचित पत्राचार नहीं होने के कारण वे अब भी लंबित की सूची में दर्ज हैं। इसमें जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। समिति ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।विधायक ममता देवी ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है। हमारा प्रयास है कि जनता से किए गए वादों को पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा किया जाए और विकास कार्यों को गति प्रदान की जाए।बैठक के आरंभ में उपायुक्त रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति को जानकारी दी कि विधानसभा सत्रों के दौरान दिए गए सरकारी आश्वासनों को गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ लिया जा रहा है।बैठक में जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, और विभिन्न कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।