गिरिडीह. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी अंबाटांड में आज एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घायल युवक की पहचान अंबाटांड निवासी मो. खुर्शीद अंसारी के रूप में की गयी है. इस बाबत घायल व्यक्ति की पत्नी रबीना खातून ने बताया कि उनके पति मजदूरी का काम करते हैं और वह आज घर के बाहर खड़े थे. इसी बीच अचानक कुछ लोग आए और उनके ऊपर गोली चला दी. जिसके बाद गोली उनकी जांघ में लगी है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.
X999game is quickly becoming my favorite. Plenty of games to keep you entertained. Don’t believe me? See for yourself now X999game