गिरिडीह। जिले की नवडीहा ओपी पुलिस ने अपराध नियंत्रण हेतु चलाए गये विशेष अभियान के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुआ थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा निवासी स्व. जानकी महतो के 42 वर्षीय पुत्र नरेश यादव के रूप में हुई है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और .315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाने की नीयत से घूम रहे हैं। उक्त सूचना के आलोक में नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर की रात करीब 11:40 बजे ओपी क्षेत्र अंतर्गत कुरहोबिंदो-बिशुनपुरा मार्ग पर हाईस्कूल के सामने से एक अपराधी नरेश यादव को देशी कट्टा के साथ धर दबोचा। इस बाबत जमुआ थाना में कांड संख्या 333/25 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।