गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र के पलकिया गांव में ईआईबी रांची के निर्देश पर गठित एक विशेष टीम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान मौके से 1280 लीटर स्प्रिट, 150 लीटर तैयार अवैध शराब, 12 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, 15 बोतल आइकॉनिक व्हिस्की, 5 लीटर केरामेल, 2000 स्टिकर्स और 20,000 कॉर्क ढक्कन जब्त किए गए। यह फैक्ट्री बड़े पैमाने पर अवैध शराब उत्पादन कर उसे विदेशी ब्रांड के रूप में बाजार में बेचने की तैयारी में थी। छापेमारी अभियान का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक रवि रंजन ने किया, जिसमें अमित गुप्ता, कुलदीप कुमार, जॉय हेम्ब्रम, सन्नी विवेक तिर्की सहित धनबाद, बोकारो और ताराटांड थाना की पुलिस टीम शामिल थी। इस पूरे मामले में छह शराब माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि राज्य में किसी भी कीमत पर अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।