
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा* के नाम एवं प्रोफाइल फोटो से फर्जी फेसबुक आई.डी.बनाकर विभिन्न प्रकार के पोस्ट किए जा रहे हैं।इस संबंध में *उपायुक्त बोकारो श्री अजय नाथ झा* ने आमजनों को *सतर्क* किया है। उक्त मामला *साइबर फ्रॉड* से संबंधित है। ऐसे फेक फेसबुक आई०डी०, किसी अन्य अनाधिकृत *सोशल मीडिया एकाउंट या फोन नंबर से पैसे मांगे जाने या अन्य प्रलोभन के संबंध में कोई कॉल या संदेश आता है तो ऐसे फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दे* एवं अकाउंट से कोई *संदिग्ध मैसेज या लिंक मिले तो उसे नहीं खोलें।* उन्होंने कहा कि *यदि आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ हो या आर्थिक नुकसान हुआ हो तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिर्पोटिंग पोर्टल पर अथवा स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज* करवा सकते हैं।उक्त मामले की जानकारी *जिला पुलिस को दी गई है। पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई* की जा रही है।