
दिनाकं-16.05.2025 को गुप्त सूचना मिली कि तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-हेठतीनघरा स्थित पहाड़ के उत्तर तरफ पहाड़ के नीचे जंगल झाड़ी के बीच में साईबर ठगी कर रहे है । इस संबंध में वरीय पदाधिकारी के द्वारा आवश्यक कार्रवाई का निर्देश प्राप्त हुआ जिसके आधार पर एक छापामारी दल का गठन किया गया । छापामारी दल के साथ ग्राम-हेठतीनघरा स्थित पहाड़ के उत्तर तरफ पहाड़ के नीचे जंगल झाड़ी के बीच छापमारी किया तो (1)वरूण यादव,उम्र 30 बर्ष,पे0-नीलकंठ यादव (2)संजय यादव उम्र करीब 19 बर्ष,पे0-महादेव यादव,(3)विनय कुमार यादव उम्र करीब 25 बर्ष पे0-शैलजानन्द यादव (4)कुन्दन कुमार उम्र करीब 21 बर्ष,पे0-राजामणि यादव चारों ग्राम-हेठतीनघरा,(5)पप्पु कुमार मंडल उम्र करीब 20 बर्ष पे0-निवास मंडल,ग्राम-बुढ़ीकुरूवा,सभी थाना-तालझारी,जिला-दुमका को साईबर ठगी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है अभियुक्तों के पास से काफी मात्रा में मोबाईल,सीम कार्ड,एम0टी0एम0 कार्ड जप्त किया गया है । इस संबंध में थाना प्रभारी के स्वटंकित बयान के आधार पर तालझारी थाना कांड संख्या-30/2025,दिनाकं-16.05.2025,धारा-319(2)/61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बी0एन0एस0 एवं 66(बी)/66(सी)/66(डी) आई0टी0एक्ट दर्ज किया गया । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नामः-(1)वरूण यादव,उम्र 30 बर्ष,पे0-नीलकंठ यादव(2)संजय यादव उम्र करीब 19 बर्ष,पे0-महादेव यादव,(3)विनय कुमार यादव उम्र करीब 25 बर्ष पे0-शैलजानन्द यादव (4)कुन्दन कुमार उम्र करीब 21 बर्ष,पे0-राजामणि यादव चारों ग्राम-हेठतीनघरा,(5)पप्पु कुमार मंडल उम्र करीब 20 बर्ष पे0-निवास मंडल,ग्राम-बुढ़ीकुरूवा,सभी थाना-तालझारी,जिला-दुमकाबरामद सामान का विवरणः- (1) मोटरसाईकिल हिरो स्पेन्डर प्लस जिसका निबंधन संख्या-JH15AG 5089 (2)अभियुक्तों के पास से बरामद कुल स्मार्ट फोन-11(3)कुल-23 सीम कार्ड (4)कुल- 8 ATM कार्ड छापामारी दल में शामिल सदस्यः-(1).पु0अ0नि0 अजीत कुमार यादव,थाना प्रभारी तालझारी थाना । (2).पु0अ0नि0 अक्षय कुमार,तालझारी थाना । (3) पु0अ0नि0 कामेश्वर सिंह,तालझारी थाना । (4) स0अ0नि0 सुशील कुमार हेम्ब्रम, तालझारी थाना ।(5) स0अ0नि0 सुनील कुमार, तालझारी थाना ।(6) आ0/600 महेन्द्र मूर्मू,(7)आ0/549 नुनमणि कोल,(8)आ0/680 बटेश्वर हेम्बम,तालझारी थाना रिर्जव गार्ड ।