पुलिस अधीक्षक, दुमका के आदेशानुसार, दुमका पुलिस की ओर से आज दुमका स्थित *कन्वेंशन सेंटर में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए साइबर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।* इस कार्यक्रम का संचालन *आकाश भारद्वाज, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक (Dy.SP)* एवं *पु.अ.नी राजीव रंजन* द्वारा किया गया।संगोष्ठी के दौरान साइबर अपराधों के विभिन्न स्वरूपों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें विशेष रूप से साइबर ठगी की स्थिति में *1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के त्वरित उपयोग, खोए अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक/ट्रेस करने हेतु ‘संचार साथी’ पोर्टल, तथा साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल* एवं अन्य डिजिटल सुरक्षा टूल्स के उपयोग के बारे में अवगत कराया गया।इसके अतिरिक्त ऑनलाइन ठगी से बचाव, फर्जी कॉल एवं लिंक की पहचान, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग तथा डिजिटल लेन-देन में आवश्यक सावधानियों पर भी प्रकाश डाला गया। पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे इन महत्वपूर्ण जानकारियों को ग्राम स्तर तक पहुँचाकर आम नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करें।दुमका पुलिस आम नागरिकों की साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।