दुमका:गोपीकांदर पुलिस ने रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पाकुड़िया-दुमका मार्ग पर कारूडीह मोड़ के पास से अवैध विदेशी शराब लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया है। साथ ही पिकअप के चालक देबू मुर्मू (30) वर्ष पिता जोना मुर्मू ग्राम जमनी थाना काठीकुंड और उपचालक किरण हेंब्रम ग्राम सुपाईडीह थाना जामताड़ा को हिरासत में लेकर सोमवार को जेल भेज दिया।इस मामले में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से दुमका की ओर एक सफेद महिंद्रा पिकअप वाहन से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस के द्वारा पाकुड़िया दुमका मार्ग पर कारूडीह मोड़ के पास जांच के क्रम में पिकअप वैन में 110 पेटी अवैध विदेशी शराब लदी हुई मिली, जिसमें फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश ओन्ली लिखा हुआ कागज का पाउचनूमा 180 एम०एल० का विस्की एवं चार ब्लू रंग का ड्रम जिसमें प्रत्येक में करीब 200 लीटर स्प्रीट पाया गया।इस संबंध में उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध गोपीकांदर थाना में कांड संख्या 38/25 धारा 274/275/3 (5) बी०एन०एस एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा इस अवैध शराब के कारोबार में अन्य सम्मिलित व्यक्तियों का सत्यापन पुलिस द्वारा किया जा रहा है। छापेमारी दल के सदस्यों में थाना प्रभारी सुमित कुमार भगत, एसआई भारत भुषण सिंह, मनोज सोरेन और पुलिस जवान शामिल थे।