
धनबाद : गोविंदपुर के राजविलास में रविवार को रोटरी क्लब धनबाद का 79वां पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक डॉ. बी.के. दास बेंगलुरु से मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद पहुंचेंगे। यह जानकारी रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव सर्राफ ने गुरुवार को बेकारबांध स्थित जीवन ज्योति स्कूल में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।सर्राफ ने बताया कि डॉ. दास ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं और भारत के प्रख्यात ग्रामीण वैज्ञानिकों में से एक हैं। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के साथ भी काम किया है। डॉ. दास का धनबाद आगमन क्लब के साथ-साथ पूरे धनबादवासियों के लिए गौरव का क्षण होगा।उन्होंने जोर देकर कहा कि जहां आमतौर पर लोग मुख्य अतिथि के तौर पर फिल्म अभिनेताओं या अन्य हस्तियों को आमंत्रित करते हैं, वहीं रोटरी क्लब ने वास्तविक नायकों को सम्मान देने की परंपरा को ध्यान में रखते हुए डॉ. बी.के. दास को आमंत्रित किया है। उनका आगमन धनबाद के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।