धनबाद : नालसा व झालसा के निर्देश पर चल रहे सप्ताह व्यापी विश्व मानवाधिकार दिवस जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाल कृष्ण तिवारी के निर्देश पर सोमवार को धनबाद थाने में विश्व मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया । इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा मयंक तुषार टोपनो ने बताया कि यह अभियान 10 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक चलाया गया इस दौरान जिले के सभी प्रखंड , पंचायत ,अस्पताल , पुलिस थानों , मंडल कारा एवं लीगल लिटरेसी स्कूल में अस्थाई विधिक सहायता केंद्र , स्लोगन – पेंटिंग एवं जागरूकता शिविर के माध्यम से भारतीय संविधान में निहित आम लोगों के अधिकारो के प्रति एलएडीसीएस की टीम , अधिकार मित्रो एवं लॉ स्टूडेंट के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया एवं साथ ही डालसा सचिव ने बताया कि लोगों के अधिकारों की संरक्षण हेतु डालसा की टीम हमेशा तत्पर है ।