धनबाद:लिंडसे क्लब एवं पुस्तकालय धनबाद की आम सभा रविवार को क्लब के पेक्षागृह में सम्पन्न हुआ। क्लब के अध्यक्ष अमलेन्दु सिन्हा की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से आयोजित आम सभा में मुख्य रुप से क्लब के वार्षिक पोष पार्बन मेला के संदर्भ में चर्चा किया गया। क्लब के सचिव सलिल विश्वास के द्वारा क्लब के पिछले साल 2024 के पोष पार्बन मेला के आय व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात इस वर्ष का मेला 19,20 व 21 दिसंबर 2025 में होने पर सहमती बनी । साथ ही मेले का पोस्टर का विमोचन किया गया। मेले के अन्तिम दिन 21 दिसंबर, रविवार को एक दिवसीय रक्तदान शिविर के आयोजन में सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से सहयोग करने का आग्रह किया गया तथा सोवीनियर गो एज यू लाईक एवं संस्कृतिक कार्यक्रम,विभिन्न तरह के व्यंजन के स्टॉल, आदि के द्वारा मेला में आने वाले दर्शको का भरपूर आनंद मिले इस सम्बन्ध मे विस्तृत चर्चा कि गई। क्लब के संस्कृतिक सचिव डॉक्टर देवयानी विश्वास ने धनबाद के युवा कलाकारों को इस वर्ष के मेले में अपनी कला प्रदर्शित करने पर जोर दिया। आम सभा के सामापन पर क्लब सचिव सलिल विश्वास ने क्लब के सदस्यों को पोष पार्बन मेला को अपना योगदान देकर सफल बनाने का आह्वान किया एवं आम सभा में आने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया।