वरीय पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम (सीसीआर) का किया निरीक्षण , निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लेते हुए गुणवत्ता व शीघ्र पूर्णता के निर्देश दिए।SSP ने बताया कि सीसीआर से सिटी हॉकस, टाइगर पेट्रोलिंग व गश्ती दलों का संचालन होता है। जिले में चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी व 360° कैमरे, ट्रैफिक सिग्नल और अत्याधुनिक कंट्रोल रूम की दिशा में कार्य जारी है।