धनबाद जिले में चोरी व डकैती की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 22 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 11.30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एल ऐंड टी कंपनी में गार्ड को बंधक बना कर लूट करने के मामले में में संलिप्त अपराधी गोविंदपुर थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं।सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय-01) के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस टीम गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटियाला और ग्राम जंगलपुर के बीच स्थित पुल के पास पहुंची, जहां से अकबर अंसारी, रहीम और हेमचंद्र दा को पकड़कर पूछताछ के लिए थाना लाया गया।कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने न केवल उक्त कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, बल्कि अपने अन्य सहयोगियों की भूमिका भी उजागर की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कांड में चोरी/डकैती के दौरान उपयोग किए गए और चुराए गए सामान को बरामद किया। बरामदगी में पीतल का नल वाल्व, अर्द्धजला तांबे का तार तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। इसके बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान के आधार पर इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों का चोरी और डकैती जैसे संगीन मामलों में पूर्व से आपराधिक इतिहास भी रहा है।इसके अलावा, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र में भी कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस मामले में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अखाना रोड, देवली स्थित निशा फूड प्रोडक्ट प्रा. लि. के प्लांट में 17 दिसंबर 2025 की रात बाउंड्री तोड़कर प्लांट के अंदर रखे केबल को काटकर चोरी की गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है।धनबाद पुलिस का कहना है कि जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।