धनबाद। बैंक मोड़ थाना पुलिस ने डकैती की साजिश रचने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी दिलीप यादव और अजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों पर बिहार और झारखंड में कई आपराधिक मामलों में शामिल रहने का आरोप है।डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि त्योहारों को लेकर चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध स्थिति में दो बाइक सवार युवकों को पकड़ा। तलाशी में उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए गए।पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे धनबाद में कई आभूषण दुकानों की रेकी कर रहे थे और डकैती की योजना बना रहे थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि दोनों पहले भी बिहार में डकैती के मामले में जेल जा चुके हैं।डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश और उनके नेटवर्क की कड़ियों को खंगालने में जुटी है। आरोपियों के मोबाइल फोन और संपर्क सूत्रों की जांच की जा रही है ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।