धनबाद। वासेपुर समेत शहर के कई इलाकों में कुख्यात अपराधी हैदर अली उर्फ प्रिंस खान गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धनबाद पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर पूरे मामले का खुलासा किया। इस दौरान ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, सिटी एसपी ऋतिक श्रीवास्तव और सभी डीएसपी उपस्थित रहे।एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद में प्रिंस खान गैंग के लिए स्लीपर शेल के रूप में काम करने वाले कुछ सदस्य सक्रिय हैं। सूचना के आधार पर ग्रामीण और नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में छह डीएसपी, सात इंस्पेक्टर और 36 सब-इंस्पेक्टरों सहित कुल 60 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 4 नवंबर की सुबह वासेपुर, बरवड्डा और भुली क्षेत्र में एक साथ छापेमारी की।छापेमारी में चार आरोपित—परवेज खान, तौशिफ आलम उर्फ मुसा, सैफ आलम उर्फ राशिद और इम्तियाज अली उर्फ लाडले—को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान 17 लाख 34 हजार 900 रुपये नकद, नागालैंड निर्मित छह चक्रीय पिस्टल, 47 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल, नौ पासबुक, पांच चेकबुक और लगभग 70 जमीन से जुड़े डीड व एग्रीमेंट पेपर बरामद किए गए।पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपित प्रिंस खान के सहयोगी हैं जो उसके गुर्गों को ठहराने, कारोबारियों की जानकारी जुटाने और वसूली की रकम हवाला व क्रिप्टो करेंसी के जरिये प्रिंस खान तक पहुँचाने का काम करते थे। वे उसके निर्देशानुसार बरवड्डा और गोविंदपुर क्षेत्र में जमीन खरीदकर अवैध धन को वैध रूप देने में भी शामिल थे। इस संबंध में बैंकमोड़ थाना कांड संख्या 279/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे तकनीकी व वैज्ञानिक जांच की जा रही है।