*★ 25 वर्षों की यात्रा – संस्कृति, विकास और उम्मीदों की कहानी**★उपायुक्त ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन, की पेंटिंग की खरीदारी*झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार स्कूली बच्चों द्वारा बनाए गए बेस्ट पेंटिंग को धैया स्थित प्रभातम मॉल में प्रदर्शनी हेतु लगाई गई है। यह पेंटिंग धनबाद जिला के सभी प्रखंडों के स्कूली बच्चों द्वारा राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती के अवसर पर बनाए गए थे।उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने प्रभातम मॉल पहुंच प्रदर्शनी में लगाए गए पेंटिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई पेंटिंग को खरीदा। यह पैसे पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को सौंपी जाएगी। उपायुक्त ने कहा की धनबाद जिला के बच्चे काफी प्रतिभाशाली हैं, शिक्षा के साथ साथ कला, खेल में भी अव्वल हैं। इस प्रतिभा को निखारने तथा मनोबल को बढ़ाने के उद्देश से पेंटिंग को मॉल में प्रदर्शनी हेतु लगाया गया है। इस दौरान मॉल में आए लोगों ने भी पेंटिंग की खरीदारी की।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री आयुष कुमार समेत अन्य मौझद रहें।