धनबाद। नगर निगम ने रविवार को रेलवे स्टेशन के दक्षिण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यह अभियान झरिया पुल से बरमसिया ओवरब्रिज तक चलाया गया, जिसमें सड़क किनारे लगाए गए फुटपाथ दुकानों और अन्य अवैध कब्जों को हटाया गया।नगर निगम के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जल्द ही बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत शुरू की जाएगी, जिसके दौरान यह पुल बंद रहेगा। ऐसे में इस मार्ग से बड़ी संख्या में वाहन गुजरेंगे। जाम की समस्या को रोकने और सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक था।उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान रेलवे पुलिस और बैंक मोड़ थाना पुलिस की टीम भी मौजूद रही ताकि अभियान में किसी तरह की बाधा न आए।इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने आम नागरिकों और ठेला चालकों से अपील की कि सड़क किनारे स्थायी रूप से दुकान न लगाएं। जरूरत के अनुसार सामान बेचें और भीड़ होने पर रास्ता खाली छोड़ दें, ताकि यातायात प्रभावित न हो।