
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज सांख्यिकी, पर्यटन एवं खेल विभाग की समीक्षा की।सांख्यिकी विभाग की समीक्षा करने के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में होने वाले प्रसव तथा अस्पताल द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र का मासिक ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलंब का कारण बताते हुए रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद तथा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि जो व्यक्ति शिशु की वास्तविक जन्म तिथि के बारे में गलत जानकारी देते हैं और घर में ही प्रसव होने का आवेदन देते हैं, उसकी गहन जांच पड़ताल करने के बाद ही जन्म प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। इसी तरह मृत्यु प्रमाण पत्र में भी गलत तथ्य प्रस्तुत किए जाते हैं। जिसके लिए फील्ड विजिट कर, गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। इन कारणों से कुछ आवेदनों के निष्पादन में विलंब होता है।रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद ने बताया कि इस वर्ष 17 अगस्त 2025 तक केवल 0.8% (23) आवेदन लंबित है।वहीं खेल विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने तोपचांची व गोविंदपुर के प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स की मरम्मती, जीर्णोद्धार की समीक्षा की। सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब के रजिस्ट्रेशन की वस्तुस्थिति, कला एवं सांस्कृतिक भवनों के निर्माण की आवश्यकता, बाघमारा में शहीद मनिंद्र नाथ मंडल पार्क निर्माण का प्रस्ताव, झारखंड टूरिस्ट ट्रेड पंजीकरण पोर्टल की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उपायुक्त ने 8 लेन सड़क पर हाफ मैराथन एवं साइकलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री आदित्य रंजन, जिला खेल पदाधिकारी श्री उमेश लोहरा, रजिस्ट्रार (जन्म – मृत्यु) नगर निगम धनबाद श्री प्रसून कौशिक, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।