बसेरिया में दिनदहाड़े मारपीट व फायरिंग मामले में कार्रवाईगोन्दुडीह ओपी पुलिस ने छापामारी कर दो आरोपियों गुल्टन यादव और मकेसर यादव को गिरफ्तार किया। झाड़ियों से एक देसी लोडेड पिस्टल और K.F 7.65 की जिंदा गोली बरामद।कांड संख्या 120/2025 के तहत कई धाराओं व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी, क्षेत्र में गश्त बढ़ाई गई।