रांची : जदयू विधायक सरयू राय ने धनबाद के डीसी, एसडीओ और बाघमारा सीओ पर विधानसभा की अवमानना का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने स्पीकर रबिंद्र नाथ महतो को पत्र लिखकर कहा है कि इन अधिकारियों के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला चलाया जाना चाहिए।विधायक सरयू राय का कहना है कि धनबाद के दरिदा में अवैध अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक अतिक्रमण मुक्त जमीन नहीं मिली और न ही पुलिस बल की नियुक्ति की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि धनबाद प्रशासन अतिक्रमणकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है और जानबूझकर अतिक्रमण हटाने में बाधा डाल रहा है।सरयू राय ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र में भी इस मुद्दे को उठाया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में यदि प्रशासन ने जल्द सुधार नहीं किया, तो विधायक ने सदन और जनता के प्रति अपनी जवाबदेही निभाते हुए कड़ी कार्रवाई का संकल्प लिया है।इससे स्पष्ट होता है कि धनबाद में प्रशासनिक अनियमितताओं को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो रही है, और आने वाले समय में इस मुद्दे पर बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।