ईस्ट बसूरिया स्थित लिब्रा आउटसोर्सिंग कोलियरी क्षेत्र में रविवार को एक बार फिर चाल धंसने की बड़ी घटना सामने आई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल लड़की का इलाज धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बगल की माइंस में कुछ स्थानीय लोग घरेलू उपयोग के लिए कोयला निकालने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक चाल धंस गया और लोग उसकी चपेट में आ गए। इस हादसे में बताया जा रहा है कि ईस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के निवासी छोटू भूईया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुई सुहाना कुमारी को स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से निकाला और तत्काल अस्पताल पहुंचाया।घायल लड़की के पिता नरेश केवट ने बताया कि उनके इलाके के लोग अक्सर घर का चूल्हा जलाने के लिए पास की माइंस से कोयला निकालने जाते हैं। उनकी बेटी भी रविवार को वहां चली गई थी। उन्होंने कई बार उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। कुछ देर बाद खबर आई कि मिट्टी धंस गई है और हादसे में छोटू भूईया की मौत हो गई, जबकि उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।हादसे के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। हालांकि,अब तक किसी अधिकारी की ओर से मृतक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।