बृहत झारखण्ड कुड़मी समन्वय समिति धनबाद जिला की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 8 लेन रोड स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक के समीप सम्पन्न हुईं. बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की. बैठक में कुड़मी जनजाति समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 दिसंबर को महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने रैली में 2 लाख कुड़मी जनजाति समाज की भागेदारी सुनिश्वहित करने पर जोर दिया गया. मंटू महतो ने कहा कि एक बार फिर कुड़मी जनजाति समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर बृहत आंदोलन की तैयारी है. 2 दिसंबर की रैली की सफलता को लेकर बैठकों का दौर जारी है. धनबाद के अलावे अन्य जिलों से भी समाज के लोग रैली में शामिल होंगे. आगे 11 जनवरी को भी रांची में रैली बुलाई गई है.बृहत झारखण्ड कुड़मी समन्वय समिति अपने हक अधिकार के लिए अब रुकेगी नहीं आगे दिल्ली में भी वृहत आंदोलन होगा.