धनबाद : धनबाद में वर्ष 2023 में निकाली गई 1478 होमगार्ड जवानों की बहाली प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने त्रुटिपूर्ण आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है, जिसके बाद उम्मीदवार 10 दिसंबर तक नए समाहरणालय भवन में जाकर अपनी त्रुटियों को सुधार सकते हैं। सुधार के बाद अभ्यर्थी दोबारा आवेदन कर सकेंगे। जिला होमगार्ड कमांडेंट सूर्यकांत कुमार ने बताया कि ग्रामीण, शहरी गैर-तकनीकी और शहरी तकनीकी श्रेणियों के त्रुटिपूर्ण आवेदनों की तीन अलग-अलग सूचियाँ जिलास्तर पर एनआईसी पोर्टल में अपलोड की गई हैं। पहली सूची उन 12 अभ्यर्थियों की है जिन्होंने आवेदन शुल्क तो जमा किया, लेकिन एप्लिकेशन आईडी नहीं देने के कारण उनका आवेदन रद्द हुआ। दूसरी सूची में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जिन्होंने आवश्यक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए। तीसरी सूची में 75 ऐसे आवेदक हैं, जिनके दो बार आवेदन करने की वजह से दोनों आवेदन रद्द कर दिए गए। वहीं 1553 उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क जमा ही नहीं किया, जिसके कारण उनके आवेदन स्थायी रूप से रद्द कर दिए गए हैं और वे अब दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगे। गठित टीम द्वारा डेढ़ माह तक आवेदनों की जांच के बाद दावा–आपत्ति की यह सूची तैयार की गई है। दावा–आपत्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद मास्टर चार्ट तैयार किया जाएगा।