
उपायुक्त–सह–अध्यक्ष, आत्मा श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन अंतर्गत जिला खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन – कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से अंतर राज्यीय कृषक प्रशिक्षण अंतर्गत 25 किसानों के दल को भारतीय दलहन अनुसंधान केंद्र, कानपुर, उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण की स्वीकृति दी गई। वहीं राजकीय प्रशिक्षण के लिए केंद्रीय टसर रेशम अनुसंधान केंद्र, नगड़ी, रांची में प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की गई।इसके अलावा ए.टी.आई.सी. सेंटर के सुदृढ़ीकरण और आत्मा के खाली पदों को भरने हेतु रोस्टर क्लीयर कर भरने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।इस दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन अंतर्गत दलहन, तेलहन, धान, मोटे अनाज, न्यूट्री सीरियल, कोर्स सीरियल, टरफा-दलहन एवं तेलहन तथा ऑइल सीड्स अंतर्गत किसानोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी–सह–परियोजना निदेशक, आत्मा, वरीय वैज्ञानिक केवीके, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक, महाप्रबंधक, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, उप परियोजना निदेशक एवं शासकीय निकाय के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।