देवघर। पुलिस ने जसीडीह बाजार स्थित मयंक होटल में छापामारी कर क्रूड ऑयल चोरी की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान समीर पांडेय (अहमदाबाद, गुजरात), पीर अली खान (गोंडा, यूपी), आदेश कुमार (इटावा, यूपी), रोहित अनुरागी (हमीरपुर, यूपी) और मुकुंद बेरा (पूर्वी मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस ने मोबाइल, प्लास्टिक पाइप, रिंच, कुदाल सहित कई उपकरण बरामद किए हैं, जिनका उपयोग पाइपलाइन में छेड़छाड़ कर तेल चोरी में किया जाता था। मामले में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।