डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक, सुगम जलार्पण और सुरक्षित आयोजन के निर्देशदेवघर। महाशिवरात्रि और शिवबारात के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से बाबा नगरी पहुंचने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय के साथ तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया, ताकि सुरक्षित जलार्पण के साथ श्रद्धालुओं को सुखद और स्मरणीय अनुभव मिल सके। बैठक के दौरान विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के साथ-साथ श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना और शिवबारात के दौरान रूटलाइन की व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीसी ने बाबा बैद्यनाथ धाम और इसके आसपास के क्षेत्रों सहित शिवबारात की रूटलाइन में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने मंदिर प्रांगण और आसपास बिजली व लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, सड़क और स्लैब, बैरिकेडिंग, स्वास्थ्य सुविधा, अतिक्रमण नियंत्रण, साफ-सफाई और अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलश प्रियदर्शी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।