धनबाद: कर्मिक नगर स्थित बीएसएनएल ऑफिस के पास साधना डांस एंड जुम्बा स्टूडियो में नवरात्रि अवसर पर डांडिया नाइट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए 100 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया और डांडिया गीतों की मधुर धुन पर जमकर थिरके। साधना की जुम्बा स्टूडेंट्स ने विशेष प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जिनमें प्रियंका, शकुंतला, नीतु, सुमिता, निरुपा, रूपा, साक्षी और संगीता की प्रस्तुतियां सराहनीय रहीं।महिलाओं के लिए कई मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए। मोमबत्ती जलाओ प्रतियोगिता में सोनी प्रसाद विजेता रहीं। शंख बजाओ प्रतियोगिता में पियाली ने जीत दर्ज की। म्यूजिकल चेयर (सीनियर) में ममता और म्यूजिकल चेयर (किड्स) में कोमल विजेता बनीं। डांडिया नाइट को सफल बनाने में टीचर प्रियंका सेनगुप्ता, रिकी बागती, प्रेमाशीष सेनगुप्ता की आहम भूमिका रही एवं स्टूडियो पार्टनर चंदन स्टूडियो रहे।